राज्य में फिर लागू हो सकती है मास्क को लेकर सख्ती
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दिये संकेत
* सीएम के साथ बैठक के बाद होगा फैसला
मुंबई/दि.27– इस समय देश में एक बार फिर कोविड संक्रमण का असर बढता दिखाई दे रहा है. जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, इस विषय को लेकर सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा आज शाम सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक ली जा सकती है. जिसमें मास्क के प्रयोग को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यद्यपि मास्क के प्रयोग को पहले की तरह सख्त व अनिवार्य नहीं किया जायेगा, लेकिन भीडभाडवाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य में एक बार फिर कोविड टेस्टिंग को गतिमान करते हुए जरूरत पडने पर जिनोमिक सिक्वेंसिंग व ट्रैक टेस्ट करवाये जायेंगे. साथ ही टीकाकरण को भी बढाया जायेगा.
* 6 से 12 वर्ष आयुगुट सहित सभी आयुगुट के टीकाकरण पर जोर
– अस्पतालों को तैयार रहने का आदेश, राज्य अलर्ट मोड पर
मीडिया के साथ बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, इस समय हमारे देश में ओमिक्रॉन के अलावा फिलहाल और किसी वेरियंट के रहने की जानकारी नहीं है. ऐसे में फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. परंतू इसके बावजूद संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गये है. साथ ही सभी कोविड अस्पतालों को एक बार फिर किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है. वहीं अब 6 से 12 वर्ष आयुगुट के लिए भी कोविड टीकाकरण शुरू किया जायेगा.