महाराष्ट्र

देशमुख सहित कई नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के पुख्ता सबूत

नागपुर के वकील परमार ने ईडी के समक्ष किया दावा

मुंबई/दि.29 – महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख से जुडे मनी लॉन्ड्रींग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने सोमवार को नागपुर के वकील तरूण परमार का बयान दर्ज किया है. परमार ने कहा था कि उनके पास इस बात की जानकारी है कि ये लोग किस तरह मनी लॉन्डरिंग करते थे.
परमार सोमवार सुबह 11 बजे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में कुछ दस्तावेज भी थे. इससे पहले ईडी ने मुंबई के बार रेस्त्रां से हर महिने 100 करोड रूपये की वसूली के मामले में सीबीआई की एफआईआर के आधार पर देशमुख और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. कथित तौर पर देशमुख के लिए वसूली करनेवाले बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे औ 10 बार मालिको के बयान के आधार पर ईडी को इस बात के सबूत मिले कि अवैध रूप से वसूले गये 4 करोड 18 लाख रूपये चार फर्जी कंपनियों के जरिए नागपुर के एक ट्रस्ट को भेजे गये. ईडी ने शुक्रवार को देशमुख के नागपुर, मुंबई स्थित ठिकानों के अलावा निजी संजीव पलांडे और निजी सहयोगी कुंदन शिंदे के आवास पर भी छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं देशमुख की पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया गया है.

Related Articles

Back to top button