महाराष्ट्रमुख्य समाचार

रामटेक, हिंगोली को लेकर खींचतान

मविआ का 43 सीटों पर गठजोड तय

मुंबई/दि.02– महाविकास आघाडी में केवल 5 स्थानों रामटेक, हिंगोली, जालना, मुंबई उत्तर पश्चिम और दक्षिण मध्य मुंबई इन लोकसभा क्षेत्रों को लेेकर अब खींचतान हो रही है. शेष 43 क्षेत्रों में गठबंधन तय हो जाने का दावा तीनों प्रमुख दल के नेताओं ने किया है. दो दिनों तक मंथन के बाद तय हो गया कि शिवसेना उबाठा, कांग्रेस और राकांपा शरद पवार, वंचित बहुजन आघाडी एवं स्वाभिमानी शेतकरी संगठन मिलकर चुनाव लडेगे. मविआ ने वंचित के लिए अकोला और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के लिए हातकणंगले क्षेत्र छोडने का फैसला किया है. जहां से क्रमश: बालासाहब आंबेडकर और राजू शेट्टी चुनाव लड सकते हैं.

* ठाकरे गट के स्थान – बुलढाणा, यवतमाल, परभणी, संभाजीनगर, नाशिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, मुंबई दक्षिण, ईशान्य मुंबई , रायगड, रत्नागिरी, मावल, धाराशिव, कोल्हापुर.

* कांग्रेस के स्थान- अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, नांदेड, लातूर, धुले, नंदुरबार, पुणे, सोलापुर, सांगली, उत्तर मध्य मुंबई, वर्धा, नागपुर.

* राकांपा शरद पवार- शिरूर, सातारा, माढा, बारामती, जलगांव, रावेर, दिंडोरी, अहमदनगर, भिवंडी, नगर.

Related Articles

Back to top button