
यवतमाल/दि.6- कक्षा 12 वीं की एग्जाम में अपेक्षित अंक प्राप्त न होने से निराश 17 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को पांढुर्णा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे क्षेत्र में लोग सन्न रह गये. छात्रा का नाम हीना ज्ञानेश्वर आडे है. वह नेर की इंग्लिश हाईस्कूल में कला शाखा में पढाई कर रही थी.
राज्य बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 12 वीं का परीक्षाफल घोषित किया. हीना के परिवार के लोग विवाह उपलब्ध यवतमाल गये थे. उसने घर में पंखे से फांसी लगा ली. परिवार के लोग लौटने पर यह मामला उजागर हुआ. सभी को बडा आघात पहुंचा. हीना अध्ययनशील और बुद्धिमान छात्रा थी. 12 वीं के बाद नागपुर में उच्च शिक्षा का उसका स्वप्न था. उसके पिता किसान है. तीन बहने और एक भाई ऐसा परिवार है. बहन ने डिग्री प्राप्त की है. जबकि भाई शिलाँग में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. माना जा रहा है कि, हीना को परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से निराश होकर उसने यह कदम उठाया.