महाराष्ट्र

दुपहिया दुर्घटना में छात्रा की मौत

नीरा /दि. 7– पुणे-पंढरपुरा पालकी मार्ग के नीरा-लोणंद मार्ग पर पाडेगांव के माणिक सोना पेट्रोल पंप के सामने गड्ढे में दुपहिया गिरने से एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दुपहिया पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह दुर्घटना सोमवार को बेटी को शाला में छोडने के लिए जाते समय सुबह 7.30 बजे के दौरान हुई. मृतक छात्रा नीरा ग्राम के महात्मा गांधी विद्यालय में कक्षा 12 वीं में थी. उसका नाम अंकिता धायगुडे बताया जाता है.

* दो विद्यार्थियों को ट्रक ने कूचला
शाला छुटने के बाद मोटर साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे दो विद्यार्थियों तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कूचल दिया. यह घटना सोमवार की शाम मनमाड-चांदवड मार्ग की उपज मंडी के सामने घटित हुई. सिर पर से ट्रक का पहिया जाने और 20 फूट तक घसीटते ले जाने के कारण दोनों विद्यार्थियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक विद्यार्थियों के नाम आदित्य मुकेश सोलसे (16) और वैष्णवी प्रवीण केकान (16) है.

Back to top button