विद्याभारती के सौंदर्यशास्त्र विभाग के छात्रों को स्टुडंट एक्सलेंस अवॉर्ड

अमरावती/दि.17-विद्याभारती महाविद्यालय के सौंदर्यशास्त्र विभाग के छात्रों को स्टुडंट एक्सलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ है. सौंदर्यशास्त्र विभाग द्वारा विमल लाईफ सायन्सेस प्रायवेट लिमिटेड, नेस्को गोरेगांव, मुंबई की ओर से आयोजित स्टुडंट एक्सेलॅन्स अवॉर्ड इस भव्य उपक्रम में विद्याभारती महाविद्यालय के सौंदर्यशास्त्र विभाग के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय का सम्मान बढाया. इस उपक्रम में नागपुर, शिरपुर, अमरावती, मैसूर, मुंबई आदि शहरों से महाविद्यालय के विद्यार्थी सहभागी हुए थे.
हेयर केयर गुट में विद्याभारती के छात्रों ने हेयर स्काल्प रेविव टॉनिक नामक उत्कृष्ट उत्पादन तैयार कर इसके निर्मिती प्रक्रिया की और महत्वपूर्ण जानकारी आयोजक कंपनी को दी. तथा स्किन केयर गुट में इलुमिनटिंग फेस सिरम उत्पादन तैयार कर इसकी भी यथायोग्य जानकारी प्रस्तुत की गई. इस अभिनव और उत्कृष्ट उत्पादन तथा प्रस्तुति के लिए हेयर गुट का प्रथम स्थान का पुरस्कार 50 हजार नकद व प्रमाणपत्र तथा स्किन केयर गुट को द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए नकद व प्रमाणपत्र प्रदान कर नवाजा गया. छात्रों की सफलता पर विद्याभारती मंडल के अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोर, डॉ. ए.डी.चव्हाण, प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर, आयक्युएसी समन्वयक प्रा. पी.जी.बनसोड ने अभिनंदन किया. छात्रों को विभाग प्रमुख डॉ. ललित व्यास का मार्गदर्शन मिला.