शाला में तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

पुणे/ दि. 16- पिंपरी चिंचवड मनपा शाला के तीसरे माले से गिरकर कक्षा 8 वीं के छात्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई. उसका नाम सार्थक कांबले है. वह सीढियों की रैलिंग पर घसरने का खेल कर रहा था. शाला प्रबंधन ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. किंतु उसकी मृत्यु हो गई.