
नांदेड /दि.29– 10 वीं में पढने वाली एक छात्रा द्वारा विनयभंग करने का आरोप किये जाने पर शिवाजी नगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद संबंधित मुख्याध्यापक सुनील कारामुंगेे (55) ने जहर गटककर खुदकुशी कर ली.
नांदेड तहसील के पुष्पांजलि हाईस्कूल में कार्यरत मुख्याध्यापक सुनील कारामुंगेे ने नांदेड शहर के दत्तनगर परिसर की एक 10 वीं की छात्रा को 26 मार्च 2025 को फोन किया. इस संभाषण की अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. गुरुवार की रात इस छात्रा के कुछ रिश्तेदारों ने कारामुंगे के साथ मारपीट की. साथ ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. संबंधित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने विनयभंग, जान से मारने की धमकी, बाललैंगिक अत्याचार कानून के तहत मामला दर्ज किया. मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद कारामुंगे ने जहर गटक लिया. उसे तत्काल नांदेड के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. 12 घंटों तक मौत से संघर्ष करने के बाद शुक्रवार को सुबह उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी गायकवाड कर रही है.
* दोषियों पर होगी कार्रवाई
संपूर्ण प्रकरण की हम जांच कर रहे है. कुछ तकनीकी बातें देखी जा रही है. वीडियो कॉल का संभाषण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जिन्होंने मारपीट की, उनसे भी पूछताछ होगी. जांच के दौरान जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.
– अबिनाश कुमार,
एसपी, नांदेड.