महाराष्ट्र

सीईटी परीक्षा से वंचित छात्रों को 9-10 अक्तूबर को मिलेगा मौका

उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी जानकारी

  • उपलब्धता के अनुसार परीक्षा केंद्र व नए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे

मुंबई/दि.30 – राज्य में भारी बारिश के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सीईटी परीक्षा 9 व 10 अक्तूबर को ली जाएगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि पिछले दो दिन से मुसलाधार बारिश के चलते बाढ सद़ृश्य परिस्थिति निर्माण हुई है. इसलिए परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों को दूसरा मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, प्राकृतिक आपदा के अलावा कोरोना, डेंग्यू, मलेरिया, ट्रैफिक जाम, सडक हादसे समेत अन्य कारणों के चलते पीसीएम ग्रुप के लिए लगभग 27 से 30 हजार विद्यार्थी सीईटी नहीं दे पाये. उन विद्यार्थियों को अब सीईटी परीक्षा देने के लिए अंतिम अवसर दिया जाएगा. इसके लिए पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के विद्यार्थियों को 1 से 3 अक्टूबर के बीच ई-मेल और एसएमएस व्दारा अवगत कराया जाएगा. जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा शुल्क पहले जमा कर दिया है, उनका पंजीयन नि:शुल्क होगा. जबकि बिना पंजीयन वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा केंद्र व नए प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

Back to top button