अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलास्तरीय खुली योगासन स्पर्धा में मानव सेवा पैरामेडीकल कॉलेज के विद्यार्थियों का सुयश

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर हव्याप्र मंडल का आयोजन

अंजनगांव सुर्जी /दि. 20– स्थानीय लड्ढा कैम्पस महेश नगर स्थित मानव सेवा पैरामेडीकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने 18 फरवरी को हव्याप्र मंडल द्वारा आयोजित खुली योगासन स्पर्धा में सहभाग लिया और उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए.
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, बृहन महाराष्ट्र योग परिषद व स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में खुली योगासन स्पर्धा का आयोजन 18 फरवरी को किया गया था. जिसमें दोपहर 3 बजे के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में बृहन महाराष्ट्र योग परिषद के विशाल खोडस्कर, संदीप मंडाले, स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के धनराज अढाऊ, चेतन बेलसरे उपस्थित थे. योगासन स्पर्धा में उत्कृष्ठ योग का प्रदर्शन करने पर डॉ. नंदकिशोर पाटिल, डॉ. अक्षय चौधरी व महानंदा गजबे को स्वर्णपदक व प्रीया पाटिल को रजत पदक प्रदान किया गया.

Back to top button