युवा महोत्सव में टोम्पे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लिया सहभाग
विविध स्पर्धाओं में भाग लेकर किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन

चांदुर बाजार /दि. 16 – विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए अकोला स्थित शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. युवा महोत्सव में स्थानीय टोम्पे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर अपनी कला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया. जिसमें महाविद्यालय के कला, वाणिज्य व विज्ञान विभाग की छात्रा सानिका डहाणे, तन्वी अढाऊ, सेजल सायतकर, नेत्रा पकडे, आस्था तायडे, गौरी रघुवंशी, माहेश्वरी वैराले, संजली लाडोले, रसिका पोटे, श्रुती मनोहरे व वैष्णवी आमझरे ने पोस्टर स्पर्धा, स्पॉट पेंटिंग स्पर्धा, कार्टूनिंग, सामूहिक गीत, मेहंदी, रंगोली, वकृत्व और वादविवाद स्पर्धा तथा प्रश्नमंजुषा व गीत गायन आदि स्पर्धाओं में सहभाग लेकर अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के विद्यार्थियों की कलागुणों को बढावा मिले, इस उद्देश को लेकर उन्हें मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है, ऐसा महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र रामटेके ने कहा. संस्था अध्यक्ष भास्कर टोम्पे तथा सचिव डॉ. विजय टोम्पे ने कहा कि, अभ्यास के साथ युवा महोत्सव में भी हिस्सा लेने विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. युवा महोत्सव के मुख्य समन्वयक प्रा. प्रशांत यावले के साथ प्रा. उमेश कनेरकर, प्रा. प्रीया देवले, युगंधरा गुल्हाने ने विद्यार्थियों का उत्साह बढाने प्रयास किए.