जिप चांदुरवाडी के विद्यार्थियों ने की मेट्रो की सैर
दीक्षा भूमि, रमण विज्ञान केंद्र को दी भेंट
चांदुर रेलवे/दि. 2 – तहसील अंतर्गत आनेवाले चांदुरवाडी गांव के नागरिकों का मुख्य व्यवसाय हाथमजदूरी है. देशभर से स्थानांतरित होकर यहां आए अनेक परिवारों के विद्यार्थियों के लिए चांदुरवाडी शाला की पहचान है. इन परिवार के विद्यार्थियों ने ट्रक, ट्रैक्टर, ऑटो और बस के बगैर प्रवास नहीं किया. ऐसे में इन विद्यार्थियों को शाला के मुख्याध्यापक सचिन वावरकर ने नागपुर में मेट्रो की सैर करवाई. साथ ही इन विद्यार्थियों ने दीक्षा भूमि व रमण विज्ञान केंद्र को भेंट दी.
विद्यार्थियों के कलागुणों को साकार करने व उनके सर्वांगिण विकास की दृष्टि से इस साल जिप पूर्व माध्यमिक शाला चांदुरवाडी द्वारा शैक्षणिक सहल का आयोजन किया गया था. पिछले 30 सालो में यहां के विद्यार्थियों ने जिले के बाहर पिकनिक का आनंद लिया. विद्यार्थियों ने रमण विज्ञान केंद्र, वस्तु संग्रहालय, दीक्षा भूमि तथा महाराज बाग को भेंट देकर पिकनिक का आनंद लिया. साथ ही विद्यार्थियों ने पहली बार मेट्रो रेलवे का भी अनुभव लिया.
विद्यार्थियों ने शंकर नगर रेलवे स्टेशन से लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन तक मेट्रो की सैर की और मेट्रो का अनुभव लिया. शाला द्वारा आयोजित यह अनोखा उपक्रम अविस्मरणीय रहेगा, ऐसा विश्वास गट शिक्षणाधिकारी संदीप बोडखे ने व्यक्त किया. इस उपक्रम को सफल बनाने शाला के मुख्याध्यापक सचिन वावरकर, सहायक शिक्षक नंदकिशोर धर्मे, चित्रा बनसोड, अस्मिता गिरी, विवेक राऊत, विषयतज्ञ गट साधन केंद्र चांदुर रेलवे शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्षा वर्षा माताडे, सोनू शेख, उपाध्यक्षा राधा तायडे, शाला व्यवस्थापन समिति सदस्य अनिल वाडेकर ने प्रयास किए.
* विद्यार्थियों ने स्वयं पैसा जमा कर मनाया पिकनिक
चांदुरवाडी जैसे छोटे से गांव में पैसा नहीं जमा होगा, इस पर मुख्याध्यापक सचिन वावरकर ने अपनी कल्पना से शालेत बचत बैंक का निर्माण किया. इस बैंक में विद्यार्थियों ने केवल डेढ महिने में पिकनिक के लिए स्वयं पैसे जमा किया और उन्हीं जमा पैसों से पिकनिक का आनंद उठाया.