महाराष्ट्रयवतमाल

विदेश की शिक्षा व रोजगार के अवसर का विद्यार्थी लाभ लें

अमेरिका के डॉ. प्रशांत साखरकर का प्रतिपादन

यवतमाल /दि. 10– स्थानीय वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय में कल ‘हेल्थ आऊटकम्स रिसर्च अँड करिअर अपॉच्युनीटीज इन फॉमर्स अ‍ॅब्रोड’ इस विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया था. महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने की तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर डायरेक्टर ऑफ ग्रैज्युएट प्रोग्राम व सहयोगी प्राध्यापक लार्कीन युनिवर्सीटी मियामी अमेरिका के डॉ. प्रशांत साखरकर व स्वामी समर्थ कॉलेज ऑफ फार्मसी धामणगांव रेलवे के प्राचार्य डॉ. रवींद्र बकाल मंच पर उपस्थित थे. दोनों ही अतिथियों का डॉ. अनिल चांदेवार के हस्ते पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. प्रशांत साखरकर ने प्रमुख रुप से फार्मसी विषय पर विदेश में उपलब्ध उच्च शिक्षा व रोजगार के स्वर्ण अवसर का लाभ लेने का आवाहन विद्यार्थियों को किया और आवश्यक पात्रता व निकष को लेकर मार्गदर्शन भी किया. वहीं प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने भविष्य में विद्यार्थी व प्राध्यापकों की सुविधा के लिए महाविद्यालय में विदेश की शिक्षा प्रणाली पर आधारित प्रशिक्षण केंद्र शुरु किए जाने का मानस व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी प्राध्यापकों ने अपनी शंका का निराकरण भी किया. कार्यक्रम का संचालन ऋतुजा राऊत व दिव्यांशी अलोणे ने किया तथा आभार प्रा. परेश वाधवानी ने माना. इस समय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और डी-फार्म, बी-फार्म तथा एम-फार्म अभ्यासक्रम के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रा. परेश वाधवानी ने अथक प्रयास किए.

Back to top button