विकसित भारत का सपना साकार करने का काम विद्यार्थी करें
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू का आवाहन
पुणे/दि.24– केंद्रीय युवक एवं खेल मंत्रालय की ओर से ‘विकसित भारत’ अभियान के तहत पुणे के मॉडर्न महाविद्यालय में हुए ‘युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विद्यार्थियों से संवाद साधा. रिजिजू ने 2027 में विकसित भारत का सपना साकार करने के काम में सक्रिय होने की अपील प्रोग्रेसिव एज्युकेशन सोसाइटी के विद्यार्थियों से की. रिजिजू ने कहा कि, विकसित भारत के लिए युवाओं को जो सही लगता है उसे वे करें. लोगों में यह भ्रम है कि, राजनेता जो करते है वही राजनीति है. वैसे तो राजनीति हर जगह है. खेल में भी राजनीति है. उद्योग क्षेत्र की राजनीति की जो कल्पना तक नहीं की जा सकती. शिक्षा के क्षेत्र में प्राध्यापकों में भी राजनीति होती है. रिजिजू ने कहा कि यदि राजनीति में युवा आते है तो उनका स्वागत है.
* 10 साल में केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं
रिजिजू ने कहा कि विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, गणित (स्टेम) जैसे क्षेत्रों को कितना बढावा दिया जाता है, इस पर देश का विकास निर्भर है. सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में भारत ने अवसर को गंवा दिया था. अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में मिलनेवाले हर अवसर को भारत जरुर भुनाएगा. शोध को बढाना देने से तेजी से विकास संभव है. रिजिजू ने कहा कि, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही केंद्र सरकार की कार्य शैली बदल गई. मोदी सरकार आने के पहले अखबारों में हमेशा भ्रष्टाचार की खबरें छपती थी. हमारे 10 साल के शासन में मोदी सरकार के एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा. हमने अपनी छवि स्वच्छ रखी है.
* वक्फ सुधारों को लेकर दुष्प्रचार न करें
रिजिजू ने कहा कि, पहले के समय चुनाव के समय अधिकारी मौज मस्ती किया करते थे. परंतु नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय अधिकारियों को सौ दिन का ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार करने का आदेश दिया. सरकार आने के बाद उस काम को पूरा करने का प्रयास शुरु है. सौ दिन से पहले ही ये काम पूरे हो गए. हमारी सरकार के पहले के मंत्री सीमावर्ती गावों में फटकते तक नहीं थे. केवल दिल्ली में बैठते थे. हम गांव-गांव जाते है, जमीन पर रहकर काम करते है. वक्फ बोर्ड सुधार को लेकर रिजिजू ने कहा कि जमीनों पर अवैध कब्जा एवं दुरूपयोग बंद हो, इस जगह का उपयोग मुस्लिमों के हित में हो इसलिए विधेयक में सुधार किया गया है. परंतु दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सरकार मुस्लिमों की जमीन छीन लेगी. इस दुष्प्रचार को रोकना होगा. मुस्लिमों को भ्रमित न करें. रिजिजू ने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने सुधार का समर्थन किया है. सवा करोड से अधिक लोगों ने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज कराई है.
* महाराष्ट्र में महायुति को समर्थन
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार के काम, राज्य की महायुति सरकार के काम को देखते हुए महाराष्ट्र की जनता महायुति को ही अपना समर्थन देगी. राज्य में जात-पात के नाम पर विभाजन का प्रयास उचित नहीं है.