शासकीय पदभर्ती की रिपोर्ट उप समिति जल्द देगी मंत्रीमंडल को
अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी जानकारी
मुंबई/दि. १८ – राज्य के आठ आदिवासी बहुल जिलो में अन्य पिछडा वर्ग तथा विमुक्त जाति पिछडी जातियों के प्रवर्ग की पदभर्ती में आरक्षण का प्रतिशत और प्रवर्ग की जनसंख्या का विचार करते हुए, इस संदर्भ में राज्य सरकार को उपाय योजना सुझाए जाने के लिए अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की अध्यक्षता में उप समिति का गठन किया गया था. मंत्रीमंडल उप समिति की बैठक हाल ही में संपन्न हुई. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही मंत्रीमंडल के समक्ष पेश की जाएगी. ऐसी जानकारी आपूर्ति मंत्री तथा समिति के अध्यक्ष छगन भुजबल ने दी.
यह समिति पालघर, धुलिया, नासिक, यवतमाल, गडचिरोली, रायगड,चंद्रपुर, आदिवासी बहुल जिलों के अन्य पिछडा वर्ग व विमुक्त जाति, जमाति के आरक्षण के संदर्भ में नई लोकसंख्या का विचार कर, जिलास्तरीय गट (क)और गट (ड) प्रवर्ग के सीधे सेवा पद भरने के लिए शासन उपाय योजना सुझाएगी और जल्द ही पदभर्ती के संदर्भ में मंत्रीमंडल को रिपोर्ट दी जाएगी ऐसी जानकारी समिति के अध्यक्ष व राज्य के आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी है.