महाराष्ट्र

केन्द्रीय लोकसेवा आयोग परीक्षा में कामयाबी

अझरोद्दीन काझी का सत्कार

पुसद प्रतिनिधि/दि. ९ – केन्द्रीय लोकसेवा आयोग परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित किए गये हैे जिसमें अझरोद्दीन जहीरोददीन काझी यवतमाल की रचना कॉलोनी के निवासी है ने राष्ट्रीय स्तर पर ३१५ रँक प्राप्त कर युपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अब आगे यह आयएएस, आयएफएस या आयपीएस कॅडर में देश सेवा करेंगे उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुस्लिम एज्युकेशन फोरम की ओर से उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ व प्राऊड टू बी इंडियन सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाए दी. सत्कार करते समय मिर्झा आदिल बेग फोरम अध्यक्ष, फिरोज खान युवक तालुकाध्यक्ष एमआयएम मौजूद थे.

Back to top button