जिमनेस्टिक स्पर्धा में ठाकरे क्रीडा संकुल के खिलाडियों की सफलता
मुंबई उपनगर टीम का प्रतिनिधित्व कर हासिल किए 37 पदक
मुंबई/ दि.8 – हाल ही में निगडी-पुणे में 55 वीं सबजूनियर जिमनेस्टिक स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में प्रबोधनकार ठाकरे, क्रीडा संकुल विलेपार्ले के 19 खिलाडियों ने मुंबई उपनगर टीम का प्रतिनिधित्व कर 37 पदक प्राप्त किए. स्पर्धा में युवतियों के गट से निति दोशी, नेहा पास्ते, उर्वी परब, अनन्या तिरलोटकर, अलिशा टाकरकर ने 12 रजत पदक तथा स्वाती मोहिते , मुद्रा झगडे, टीयाना कास्ट्रो ने कांस्य पदक प्रशिक्षक अचल रेवाले व विशाल लोखंडे के मार्गदर्शन में हासिल किए.
अध्ययन देसाई ने युवकों में 14 साल के गट से व्यक्तिक तौर पर 7 पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जश पारिख ने पांच पदक प्राप्त कर द्बितीय स्थान शुभम गिरी के मार्गदर्शन में प्राप्त किए. इसी गट में अमन देवाडिया ने 2 व मन कोठारी ने 3 पदक हासिल किए. 12 वर्ष आयुगट में वीर गाला, आश्रय वर्तक ने दो-दो तथा तनिश पुरी ने 10 पदक हासिल किए. दस साल से कम आयुगट में जीत चव्हाण ने चार पदक हासिल कर दूसरा क्रमांक प्राप्त किया. सभी खिलाडियों की सफलता पर प्रबोधनकार ठाकरे, क्रीडा संकुल के अध्यक्ष अरविंद प्रभु, सचिव डॉ. मोहन राणे, निलम देसाई ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.