अमरावतीमहाराष्ट्र

सुधाकर पाटिल भारसाकले का उत्साह से मनाया जन्मदिन

दर्यापुर/दि.10-दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर पाटिल भारसाकले का जन्मदिन अजय ब्रदिया (वसू) मित्र परिवार ने उत्साह से मनाया. सर्वप्रथम सभी मित्र परिवार ने सुधाकर पाटिल भारसाकले के निवासस्थान जाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर अजय ब्रदिया ने 11 किलो गुलाब पुष्प का हार पहनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इसके पश्चात गाडगेबाबा बालगृह बनोसा में अजय ब्रदिया मित्र परिवार ने सुधाकर पाटिल भारसाकले की उपस्थिति में छात्रों को फलों का वितरण किया. इस अवसर पर अजय ब्रदिया (वसू), पत्रकार गजानन देशमुख, एड. आतिश शिरभाते सहित निशिकांत पाखरे, रामेश्वर चव्हाण, प्रतीक बुंदेले, विनोद वानखडे, जगदीश कांबे, बबलू कुरेशी, संतोष शिंदे, शिवा इंगले, खुद्दस भाई, मंगल बुंदिले, दिनेश चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Back to top button