सुधीर सूर्यवंशी बने शिवसेना उपनेता
उबाठा सेना द्वारा नितिन देशमुख को भी अवसर
मुंबई/दि. 11- शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर अमरावती के पार्टी के धुरंधर नेता सुधीर सूर्यवंशी के साथ ही अकोला के बालापुर के विधायक नितिन देशमुख एवं विश्वास थले को उपनेता नियुक्त किया गया है. यह जानकारी शिवसेना उबाठा मध्यवर्ती कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.
सुधीर सूर्यवंशी अमरावती जिले में शिवसेना के आरंभ से ही धुरंधर लीडर रहे हैं. उन्होंने अमरावती में पार्टी की संसदीय चुनाव में अनेक अवसरों पर विजय में योगदान दिया है. उसी प्रकार स्वयं सूर्यवंशी विधानसभा चुनाव लड चुके है. जिला परिषद सदस्य के रुप में राजनीतिक पारी शुरु करनेवाले सूर्यवंशी अब तक संपर्क प्रमुख के रुप में कार्य कर रहे थे. सूर्यवंशी को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और अभिनंदन का तांता लगा है.
उधर शिवसेना उबाठा के पत्रक में अन्य नियुक्तियां भी घोषित की गई है. भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख के रुप में साईनाथ तारे और भिवंडी ग्रामीण विधानसभा प्रमुख के रुप में महादेव घाटाल को नियुक्त किया गया है. पेण, पनवेल और कर्जत विधानसभा संपर्क प्रमुख पद पर प्रसाद भोईर नियुक्त किए जाने की जानकारी पत्रक में दी गई है.