सरकारी अनाज दुकान में २० रुपए किलो में मिलेगी शक्कर
मुंबई./दि.२५ – दीपावली खत्म हो जाने के बाद राज्य की सरकारी अनाज दुकानों में प्राथमिकता वाले परिवारों तथा १४ जिलों के केशरी राशन कार्ड (एपीएल) धारकों को नवंबर महीने की एक किलो शक्कर २० रुपए में दी जाएगी. राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. शासनादेश के अनुसार सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता वाले परिवारों तथा १४ जिले के एपीएल कार्ड धारक किसानों को १ लाख ३९ हजार ६५९ qक्वटल शक्कर वितरित करने के लिए ५२.७२ करोड रुपए खर्च को मंजूरी दी है. इसके पहले राज्य मंत्रिमंडल ने बीते ५ नवंबर को राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को एक किलो शक्कर वितरित करने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने कहा था कि लाभार्थी परिवारों को दिवाली निमित्त शक्कर उपलब्ध करा दी जाएगी, परंतु दीपावली के अवसर पर राशन कार्ड धारकों को शक्कर उपलब्ध नहीं करायी गई.