महाराष्ट्र

शक्कर कामगार ३० नवंबर से करेंगे बेमियादी हड़ताल

वेतन बढ़ोत्तरी व सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग

सांगली/दि.७  – वेतन बढ़ोत्तरी व सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर राज्य के शक्कर कामगार आगामी ३० नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जानेवाले है. यह जानकारी शक्कर कामगार यूनियन की ओर से दी गई है.
बता दें कि बीते १४ महीनों से राज्य के शक्कर कामगारों का समझौता लंबित है. इतना ही नहीं तो शक्कर कामगारों की मांगों पर नजरअंदाज किया जा रहा है. राज्य में शक्कर कारखानाधारकों की सत्ता आने पर कम से कम कामगारों को न्याय मिलने की अपेक्षाएं थीं. लेकिन राज्य सरकार ने कामगारों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते ३० नवंबर की तड़के ४ बजे से राज्य के सभी शक्कर कामगार बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे.

Related Articles

Back to top button