बुलढाणामहाराष्ट्र

12 वीं के छात्र और युवक की आत्महत्या

बुलढाणा /दि.13– बुलढाणा जिले के नांदूरा और मलकापुर शहर में दो आत्महत्या की घटना घटित हुई. नांदूरा में 12 वीं के विद्यार्थी ने फांसी लगाकर तथा मलकापुर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
12 वीं की परीक्षा शुरु होने से पहले 10 फरवरी की रात 9.30 बजे के दौरान कल्पेश भूतडा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता हरीश भूतडा का रेडिमेड कपडे का दुकान है. कल्पेश पढाई में होनहार था. पिता शाम को दुकान से घर वापिस लौटे तब, कल्पेश के बारे में पूछताछ करने लगे. वह कमरे में पढाई करता रहने की जानकारी दी गई. पिता उसे खाना खाने के लिए बुलाने गये, तब कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. पिता ने उसे आवाज दी. लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. इस कारण पिता पीछे से गये और उन्होंने खिडकी से देखा, तब कल्पेश फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया. इस घटना से नांदूरा में खलबली मच गई है. इसी तरह की एक अन्य घटना मलकापुर के रेल्वे स्टेशन पर घटित हुई. महाराष्ट्र एक्सप्रेस के आते ही एक युवक ने ट्रेन के सामने कुदकर खुदकुशी कर ली. इस 25 वर्षीय युवक ने 11 फरवरी की शाम 5 बजे के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर सैकडों यात्रियों के सामने यह आत्मघाती कदम उठाया. इस घटना से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में खलबली मच गई थी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. आत्महत्या करने वाला युवक पिछले तीन दिनों से प्लेटफार्म पर घुमता दिखाई दिया था. उसने यह कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है.

Back to top button