महाराष्ट्र

सचिन तेंदूलकर के घर तैनात एसआरपीएफ जवान की आत्महत्या

आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ

* पुलिस जांच जारी
जलगांव/दि.15– भारतरत्न सचिन तेंदूलकर के घर सुरक्षा रक्षक का काम करनेवाले प्रकाश कापडे ने अपने जलगांव जिले में स्थित घर पर आत्महत्या कर ली. प्रकाश कापडे यह एसआरपीएफ में कार्यरत था. वह मुंबई में सचिन तेंदूलकर के घर तैनात था. पिछले 8 दिनों से वह अपने जामनेर के गणपती नगर स्थित घर पर आया था. घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे तब उसने तडके खुद के सीर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक जवान प्रकाश कापडे पिछले 15 साल से एसआरपीएफ में कार्यरत है. वह मुंबई में सचिन तेंदूलकर के घर सुरक्षा रक्षक का काम करता था. 8 दिनों से वह अपने घर जामनेर आया हुआ था. वहां उसने अचानक आत्महत्या क्यों की? यह पता नहीं चल पाया है. कापडे के घर में अचानक गोलीबार का आवाज आने के बाद सभी लोग प्रकाश की तरफ दौड पडे. तब वह खून से सनी हालत में नीचे पडा दिखाई दिया. पश्चात पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button