महावितरण के मुख्य जांच अधिकारी सुमित कुमार निलंबित
ऊर्जामंत्री डॉ. राऊत ने विधानसभा ने की घोषणा
मुंबई/दि.24– महावितरण के जांच अधिकारी सुमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की घोषणा राज्य ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊ ने की. उन्होंने प्रश्न काल के दौरान विधायक ज्ञानराज चौगुले के व्दारा उपस्थित किए गए सवाल के जवाब में कहा. ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि, महावितरण व मुख्य जांच अधिकारी सुमित कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इस मामले में गंभीर दखल लेकर उन्हें निलिंबत किए जाने के आदेश दे दिए गए है.
विधानसभा मेें प्रश्न काल के दौरान चर्चा में क्रमश: विधायक अमित झनक बलवंत वानखडे, प्रकाश सुरवे, अशोक उईके ने सहभाग लिया. महावितरण के जांच अधिकारी सुमित कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार व अधिकारियों को धमकी देने की गंभीर शिकायतें ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत के निदर्शन में आयी थी. जिसमें पद का दुरुपयोग कर महावितरण की मीटर रिडिंग एजंसी से तथा अधिकारियों से अवैध पैसों की मांग विविध कर्मचारियों को धमकी देने वाली क्लिप होने के बावजूद भी व्यवस्थापकीय संचालक ने केवल सुमित कुमार का तबादला कर किया था. किंतु अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है ऐसा विधानसभा में ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा.