महाराष्ट्र

कल से १३ जून तक छात्रों को ग्रीष्मकालीन छुट्टीयां

ठाकरे सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

मुंबई/दि.३० – कोरोना की पार्श्वभूमि पर बीते सालभर से छात्रों का शैक्षणिक वर्ष डूब गया. बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इसीलिए स्कूल कब शुरू होगी यह सवाल अभिभावकों के मन में उठने लगा है. पालकों का भ्रम दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा संचालकों को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिए है. जिसके अनुसार छात्रों को १ मई से १३ जून तक छुट्टीयां घोषित कर दी गई है.
पत्र में बताया गया है कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन और दीपावली की छुट्टीयों को लेकर सुसूत्रता लायी जाए इसके लिए प्रतिवर्ष शैक्षणिक वर्ष में छुट्टीयां निर्धारित की जाती है. जिसके तहत कल १ मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टीयां लागू कर दी गई है. यह छुट्टीयां १३ जून तक रहेगी. वहीं १४ जून से स्कूलों को शुरू करने की बात कही गई है. लेकिन विदर्भ में बढ़ रहे तापमान को देखते हुए वहां कि स्कूलें २८ जून से प्रारंभ होगी.

Related Articles

Back to top button