अहमदाबाद-खुर्दा रोड-उधना, सूरत से ब्रह्मपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों को स्टॉपेज
* यात्रियों की भीड होगी कम
अमरावती/दि.13– ग्रीष्मकाल के अवकाश में अनेक लोग अपने परिवार के साथ बाहरगांव घूमने जाते है. सफल सुरक्षित और आरामदायी होने के लिए वे हमेशा ट्रेन में सफर करने का प्रयास करते है. ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में यात्रियों की बढती भीड को देखते हुए रेलवे विभाग हर वर्ष समर स्पेशल ट्रेन शुरु करता है. इस वर्ष भी यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखकर रेलवे विभाग ने अहमदाबाद से उधना, सूरत से ब्रह्मपुर और सूरत से खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय भी लिया है. 15 मई से यह ट्रेन शुरु हो रही है. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर इन सभी ट्रेनो को स्टॉपेज दिया गया है.
अहमदाबाद- खुर्दा रोड-उधना ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन क्रमांक 09423 यह अहमदाबाद से 15, 17, 22 और 29 मई को शाम 7.10 बजे छुटेगी और तीसरे दिन खुर्दा रोड 12 बजे पहुंचेगी. 09424 विशेष ट्रेन खुर्दा रोड से 17, 19, 24 और 31 मई को 4.30 बजे छुटेगी और तीसरे दिन 1 बजे उधना पहुंचेगी. इस ट्रेन को नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांताबंजी, तितलागढ, बालगीर, हिराकुड, संभलपुर, रायराखोल, अंगुल, तलचेर, धेंकनाल और भुवनेश्वर दोनों दिशा से ट्रेन क्रमांक 09423 को वडोदरा, सूरत और उधना स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज रहेगा.
सूरत से ब्रह्मपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन क्रमांक 09059 यह सूरत से 22 मई से 26 जून के दौरान हर बुधवार को दोपहर 2.20 बजे छुटेगी और दूसरे दिन रात 8.15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन कुल 6 फेरी रहेगी. 09060 विशेष ट्रेन ब्रह्मपुर से 24 मई से 28 जून के दौरान हर शुक्रवार सुबह 4.30 बजे छुटेगी और दूसरे दिन दोपहर 2.45 बजे सूरत पहुचेगी.
सूरत-खुर्दा रोड-उधना समर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09019 यह सूरत से 16 मई को रात 11.50 बजे छुटेगी और तीसरे दिन 12 बजे खुर्दा रोड पहुचेगी. 09020 विशेष ट्रेन खुर्दा रोड से 18 मई को अपरान्ह 4.30 बजे छुटेगी और तीसरे दिन 1 बजे उधना पहुचेगी. कुल 20 डिब्बो की यह ट्रेन रहेगी, ऐसा रेलवे विभाग ने बताया है.
* और दो विशेष ट्रेन को बडनेरा में स्टॉपेज
ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में यात्रियों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए सीएसटी मुंबई-बालेश्वर (ओडीशा) सुपरफास्ट स्पेशल व पुणे-बालेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे विभाग ने लिया है. इन दोनों ट्रेनो को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. जिससे अमरावती जिले के यात्रियों को सुविधा होगी. रेल प्रशासन के मुताबिक ट्रेन नं. 01055 सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 18 मई को सीएसटी मुंबई से 11.05 बजे छुटेगी और दूसरे दिन 19.15 बजे बालेश्वर पहुंचेगी. वापसी के सफर में 01056 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सोमवार 20 मई को 9.30 बजे बालेश्वर छुटेगी और सीएसटी मुंबई में दूसरे दिन 22.50 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, ईगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा, सक्ती, रायगढ, झारुसुगडा, राऊरकेला, चकराधपुर, टाटानगर और खरगपुर में स्टॉपेज रहेगा. ट्रेन नं. 10451 पुणे-बालेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से शनिवार 18 मई को 11.30 बजे छुटेगी और दूसरे दिन 21.30 बजे बालेश्वर पहुंचेगी. ट्रेन नं. 01452 बालेश्वर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल बालेश्वर से सोमवार 20 मई को 9 बजे छुटेगी जो पुणे में दूसरे दिन 19.30 बजे पहुचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दौंड क्वॉड लाईन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चंपा, सक्ती, रायगढ, झारसुगडा, राऊरकेला, चकराधपुर, टाटानगर व खरगपुर स्टेशन पर रुकेगी.