महाराष्ट्र

फरवरी माह में भी ग्रीष्मकाल के चटके

उत्तर की ओर चक्रवर्ती हवाएं

* राज्य के तापमान में वृध्दि
मुंबई / दि. 15-हवाओं के उपर के स्तर में रहनेवाली चक्रवर्ती हवाओं की स्थिति के कारण ठंड की लहर की संभावना न होने के कारण राज्य सहित देशभर में फरवरी माह के शेष दिन में तापमान बढने की संभावना है.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मध्य भारत में 16 फरवरी सोमवार से हवाओं के उपर के स्तर में चक्रवर्ती हवाओं के चलने का अनुमान है. जिसके कारण उत्तर की ओर रहनेवाली प्रतिचक्रिय स्थिति निर्माण होने का अनुमान है. जिसके कारण उत्तर की ओर चलनेवाली हवाए ंराज्य तक नहीं आयेगी. इसके अलावा उत्तर भारत में अगले सप्ताह ठंडी हवाए चलने की संभावना नहीं है तथा उत्तर से राज्य से ठंडी हवा आने की संभावना नहीं है. परिणाम स्वरूप उत्तर महाराष्ट्र, उत्तर विदर्भसहित राज्य के अधिकांश क्षेत्र में तापमान में वृध्दि दिखाई दे रही है. उसमें बंगाल के उपसागर से अरबी समुद्र से वाष्पयुक्त हवाएं राज्य की दिशा से आने के कारण राज्य में अधिकतम तापमान 35 अंश सेल्सियस तक बढा है. सोमवार से (16 फरवरी) अगले चार दिन तापमान में और एक- दो अंश सेल्सिअस से वृध्दि होने के संकेत हैं.

राज्य के औसतन अधिकतम तापमान 65 अंश सेल्सिअस पर गया है. अगले 4 दिन अधिकतम -न्यूनतम तापमान में और एक से दो अंश सेल्सिअस से वृध्दि होने का अनुमान है. फरवरी के अंत में तापमान में वृध्दि होकर गर्मी के चटके लगेंगे.
डॉ. एस. के सानप,
शास्त्रज्ञ, मौसम विभाग

 

Back to top button