महाराष्ट्रमुख्य समाचार

रायगढ से सुनील तटकरे

राकांपा का पहला प्रत्याशी घोषित

पुणे/दि.26– राकांपा अजीत पवार गट के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज रायगढ सीट से पार्टी प्रत्याशी सुनील तटकरे के नाम का ऐलान करते हुए महायुति में 99 प्रतिशत सीट शेयरिंग तय हो जाने का दावा किया. पत्रकार परिषद में प्रदेशाध्यक्ष तटकरे, धनंजय मुंडे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर, संजय बनसोडे उपस्थित थे.

अजीत पवार ने बताया कि धनंजय मुंडे राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार प्रमुख होंगे. उन्होंने राकांपा को महायुति में कम सीटे मिलने की चर्चा को फिजूल कहा. उसी प्रकार बारामती में पार्टी लोगों के मन का प्रत्याशी देगी, इसका भी दावा किया. नाम का खुलासा उन्होंने अभी नहीं किया हैं. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वहां से अपनी ननद सुप्रिया सुले से टक्कर लेनेवाली हैं.

Back to top button