जिला बैंक के माध्यम से किसानों को कर्ज आपूर्ति करें
उपमुख्यमंत्री पवार का बैंकों को निर्देश
नाशिक/प्रतिनिधि दि.१९ – जिला बैंक के माध्यम से कर्ज आपूर्ति करने हेतु जो उद्दिष्ट सरकार व्दारा निर्धारित करवाकर दिये गये हैं, जिला बैंक ने उन्हें अब पूरा कर व अन्य कर्ज आपूर्ति राष्ट्रीय बैंक के माध्यम से अधिकाधिक कर्ज वितरण कर नाशिक जिले के किसानों को राहत देने के निर्देश उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिला बैंकों को दिये है.
नाशिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के फसल कर्ज वितरण और अन्य मुद्दों को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में बैठक ली गई थी. इस बैठक में मंत्री छगन भुजबल सहित सहकार मंत्री बालासाहब पाटील, सहकार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार, सहायक आयुक्त अनिल कवडे आदि उपस्थित थे.
नाशिक जिला बैंक राज्यभर में सुर्खियों में है. बैंक में बीते कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए बैंक के संचालक मंडल को बर्खास्त कर प्रशासक मंडल की नियुक्ति की गई है. महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज मुक्ति योजना 2019 में जिला बैंक को 920 करोड़ मिले. इनमें से केवल 231.51 करोड़ फसल कर्ज वितरण के लिये उपलब्ध करवाकर दिया है. इसलिए किसानों की बार-बार मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए व भुजबल की विनती पर उपमुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक ली गई.