सुप्रीम कोर्ट ने दी शिंदे गुट को नोटीस
विस अध्यक्ष द्वारा जांचे गये दस्तावेज भी मंगवाये
मुंबई/दि.07– विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा शिवसेना विधायक अपात्रता मामले को लेकर दिये गये फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई गई थी और अध्यक्ष के फैसले को ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी थी. जहां पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट को नोटिस भेजने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा फैसला देते समय जांचे गये दस्तावेज भी अदालत में दाखिल करने का आदेश जारी किया है. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों की अपात्रता के मामले की सुनवाई करते हुए किसी को भी अपात्र घोषित नहीं किया था. साथ ही सीएम शिंदे के नेतृत्ववाले गुट को ही असली शिवसेना बताया था. लगभग इसी तरह का फैसला उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुए विभाजन को लेकर भी दिया था और राकांपा के किसी भी विधायक को अपात्र घोषित किये बिना डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के नेतृत्ववाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ठहराया था.