चार-पांच साल नहीं आयेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
शिंदे गट के विधायक गोगावले का सनसनीखेज बयान
मुंबई/दि.29- इस समय राज्य में चल रहे सत्तासंघर्ष को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई फैसला नहीं दिये जाने के चलते राजनीतिक पेंच कायम है. वही इससे संबंधित याचिकाओं पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष जल्द से जल्द सुनवाई होने हेतु एडीचोटी का जोर लगाया जा रहा है. इसी बीच शिंदे गट के प्रतोद व विधायक भरत गोगावले ने रत्नागिरी में आयोजीत सभा में खुलेआम कहा कि, अगले चार-पांच साल तक सुप्रीम कोर्ट का कोई फैसला नहीं आयेगा और इस दौरान हम वर्ष 2024 का विधानसभा चुनाव जीतकर एक बार फिर राज्य की सत्ता में आयेंगे.
शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले ने खुद को कट्टर शिवसैनिक बताते हुए कहा कि, धनुष्यबाण चुनाव चिन्ह उनका अपना चुनाव चिन्ह है. यह बात आगामी 7 तारीख को स्पष्ट भी हो जायेगी. उध्दव ठाकरे गुट के लोगों की पूरी नजर हमारे विधायक पद हेतु अपात्र होने और सरकार के गिरने पर लगी हुई है. लेकिन उन्हें यह अंदाजा भी नहीं है कि, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में अगले चार-पांच साल तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं होनेवाला है.