महाराष्ट्र

सुनेत्रा से 55 लाख ले रखें हैं सुप्रिया ने

नामांकन के शपथ पत्र से खुलासा

मुंबई / दि. 18-बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एक दूसरे को राजनीतिक रूप से ललकार रही ननद और भाभी की चुनावी टक्कर पर पूरे देश की निगाहें लगी है. किंतु दिलचस्प बातें भी सामने आ रही है. शरद पवार की सुपुत्री सुप्रिया सुले ने नामांकन के साथ जो शपथपत्र दायर किया है. उसने अपनी चल- अचल संपत्ति की जानकारी उन्होंने दी है. जिसके अनुसार सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार और उनके पुत्र पार्थ पवार से 55 लाख रूपए ले रखे हैं. सुले पर अपनी भाभी और भतीजे का कर्ज होने का खुलासा शपथपत्र से हुआ है. ़सुप्रिया सुले ने किसी बैंक से लोन नहीं लिया है. सुले 142 करोड रूपए की मालकीन है. उन्हें चालू वर्ष में खेती से कोई आय नहीं हुई है.

Back to top button