सुप्रिया सुले को ‘शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस’ होने का खतरा
विधायक शेलार ने दी गजनी फिल्म देखने की सलाह
मुंबई/ दि.26 – विगत कुछ दिनों से राकांपा नेत्री व सांसद सुप्रिया सुले व्दारा जिस तरह से तथ्यों को तोड-मरोडकर बयान दिये जा रहे है, उसे देखते हुए सुप्रिया सुले ने एक बार गजनी फिल्म जरुर देखना चाहिए. क्योंकि उस फिल्म में शार्ट टर्म मेमोरी लॉस की बीमारी के बारे में बताया गया है और हम चाहते है कि, सुप्रिया सुले को इस तरह की बीमारी न हो, इस आशय का तंज भाजपा नेता व विधायक आशिष शेलार ने कसा है.
उल्लेखनीय है कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा बदले की भावना से प्रेरित होकर राजनीति की जा रही है. हम इतने साल सत्ता में थे, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया. जिसपर पलटवार करते हुए विधायक आशिष शेलार ने कहा कि, बदले की भावना के तहत महाविकास आघाडी की सरकार ने क्या कुछ नहीं किया, इसकी पूरी सूची उनके पास तैयार है. जिसके तहत भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को झूठे मामले में फंसाने का प्रयास ठाकरे सरकार व्दारा किया गया. जिसके लिए तत्कालीन पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने 250 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी. अब एक मामले की जांच को दूसरे मामले के साथ जोडने का भी काम हुआ. उस समय मोहित भारतीय, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर व गिरीष महाजन जैसे भाजपा नेताओं को ही अलग-अलग मामलों में फंसाने का प्रयास महाविकास आघाडी की सरकार व्दारा किया गया था. यह बात शायद सुप्रिया सुले भूल गई.