महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुप्रिया सुले केंद्रीय मंत्री ….

राज ठाकरे को लगता है विद्रोह में शरद पवार का भी सहभाग

मुंबई दि. 3- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि कल यदि सुप्रिया सुले केंद्रीय मंत्री बन जाए तो उन्हें अचरज नहीं होगा. ठाकरे ने कहा कि पवार साहब द्बारा भेजे जाने के बगैर बडे नेता नहीं जा सकते. भले ही पवार कह रहे कि उनका इस सब से लेना देना नहीं है, किंतु राकांपा के बडे लीडर ऐसा निर्णय करेंगे, वह मान ही नहीं सकते. राज ने दिलीप वलसे, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल के नाम लिए. राज ने कहा कि यह सब ड्रामा भोर की शपथ ग्रहण के समय से शुरू हुआ है. राजनीति में अब कोई अछूता नहीं रह गया है. महाराष्ट्र में तो समझ में नहीं आ रहा कि कौन किसका मित्र और किसका शत्रु है ? उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सियासत में रविवार को बडा भूचाल आया. जब विपक्ष के नेता अजीत पवार सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए. उनके साथी राकांपा नेता भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. राज ठाकरे इसी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति बडी गंदी हो गई है.

 

Related Articles

Back to top button