प्रधानमंत्री आवास योजना दूसरे चरण का सर्वे शुरू
1.55 लाख रूपए मिलेंगे घर बनाने

* वंचित लाभार्थियों को राहत
अमरावती/ दि. 9- प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में सर्वेक्षण की अनुमति शासन ने दे दी है. महीने भर में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं. अनेक वर्षो से शासकीय योजना से आवास बनाने का सपना संजो रहे लोगों को इससे आवास का अवसर मिलेगा. संपूर्ण राज्य में यह सर्वे प्रारंभ होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 से लागू है. मोदी सरकार ने आगामी 2029 तक 2 करोड आवास निर्माण का लक्ष्य रखा है. दूसरे चरण में लाभार्थियों के चयन हेतु सर्वेक्षण के निेर्देश ग्राम विकास विभाग ने दिए है. 2018 में आवास प्लस सवेर्र्क्षण किए गये थे. उस समय ग्राम पंचायतों ने आवेदन मंगवाए थे. उसकी सूची तैयार की गई.् ग्राम सभा से मंजूरी ली गई. कुछ लोगोें के आवेदन प्रतीक्षा सूची में रखे गये. अब दूसरे चरण में पहले के सभी आवेदनों को नये सिरे से देखा जायेगा. लोगों को आवास का लाभ दिया जायेगा.