मुंंबई./ दि.8 – बालिवुड के प्रसिध्द अभिनेता सुशांतसिंह राजपुत की आत्महत्या के मामले को 2 वर्ष पूरे होने जा रहे है. इससे पहले इस आत्महत्या के मामले की तहकीकात मुंबई पुलिस कर रही थी, मगर इसके बाद उस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. अब तक उस मामले की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आयी. राजपुत मामले के जांच की जानकारी आरटीआई के तहत प्राप्त्ा हो, ऐसी मांग नेटकर्या व्दारा की गई. इस समय सीबीआई ने उन्हें दिये जवाब चर्चा का विषय बन गए है. सीबीआई ने कहा है कि, ऐसा अगर हमने किया तो, हमारी जांच में परेशानी निर्माण हो सकती है, इस वजह से फिलहाल आरटीआई अंतर्गत कोई भी जानकारी देना ठिक साबित नहीं होगा.
आरटीआई की मांग पर सीबीआई ने बडा खुलासा किया है और बिनधास्त अपना पक्ष रखा. 14 जून 2020 को बॉलीवुड के प्रसिध्द अभिनेता सुशांतसिंह राजपुत ने अपने घर में आत्महत्या की थी. उसकी आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. सुशांतसिंह ने निराशा के चलते घातक कदम उठाया, ऐसी प्राथमिक जानकारी है. इस मामले में बॉलीवुड की कई बाते सामने आयी थी. जिसमें ड्रग्ज का मामला बॉलीवुड में खलबली मचाने वाला था. एएनआई ने दी जानकारी के अनुसार सुशांत की आत्महत्या का मामले में सीबीआई को एक आरटीआई का आवेदन प्राप्त हुआ था. उसमें उसकी आत्महत्या की जानकारी की मांग की गई थी.