महाराष्ट्र

ड्रग्स मामले मे सुशांत का रुममेट सिद्धार्थ गिरफ्तार

मुंबई/दि.29 – दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुडे ड्रग्स मामले में उनके रुममेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने 26 मई को हैदराबाद में उसे गिरफ्तार किया गया और मुंबई लाई है. विशेष अदालत ने उसे एक जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है.
एनसीबी की ओर से वकील अद्वैत सेठना ने हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि, पिठानी ने अपराध में लिप्त होने की बात मानी है. इसके अलावा गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने भी गांजा, चरस आदि हासिल करने में उसके हाथ होने की बात कही है. रिया चक्रवर्ती उसके भाई शौविक साहित कई अन्य आरोपियों से भी वह जुडा हुआ था. एनसीबी ने कहा कि, इनके संबंधों की जांच के लिए उससे पूछताछ की जरुरत है. सुशांत की मौत के बाद उनकी वाट्सएप चैट से ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई थी. इस पर एनसीबी ने जांच शुरु की थी. पिठानी का नाम भी ड्रग्स हासिल करने वालों में सामने आया था इसके बाद एनसीबी ने उसे नोटिस जारी किया था. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया था. तब एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की अगुवाई में काफी समय से पिठानी की तलाश की जा रही थी. अंत में उसके हैदराबाद में होने का पता चला था. उनकी जिंदगी से जुडे कई लोगों का नाम मीडिया में आया था. इनमें एक पिठानी भी था.

Related Articles

Back to top button