महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुषमा अंधारे ने छोडी सरकारी समिति की सदस्यता

मंत्री चंद्रकांत पाटील के बयान से आहत होकर लिया फैसला

मुंबई/दि.10 – राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील द्बारा महात्मा फुले व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के संदर्भ में दिए गए एक बयान को लेकर इस समय काफी राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है और मंत्री चंद्रकांत पाटील सहित भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आलोचना के स्वर तेज है. जिसके बाद यद्यपि मंत्री चंद्रकांत पाटील ने आज अपने द्बारा कहीं गई बात को लेकर माफी मांग ली है. किंतु इसके बावजूद भी यह विवाद थमने को तैयार नहीं है. वहीं अब ठाकरे गुट की महिला नेत्री सुषमा अंधारे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चरित्र साधन प्रकाशन नामक सरकारी समिति की सदस्यता से इसी मुद्दे को लेकर इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि, जिस सरकार में डॉ. आंबेडकर व महात्मा फुले को लेकर कोई सम्मान नहीं, वे उस सरकार की समिति का हिस्सा नहीं रहना चाहती. ऐसे में अब यह मामला एक बार फिर तूल पकड सकता है.

Related Articles

Back to top button