महाराष्ट्र

भाजपा के निलंबित विधायक पहुंचे सप्रिम कोर्ट

राज्य सरकार के खिलाफ दाखिल की याचिका

मुंबई/दि.23 – अन्य पिछडावर्गीयों का राजनीतिक आरक्षण कायम रहने के लिए विधानसभा के पावस सत्र में भाजपा विधायकों व्दारा हंगामा किए जाने पर 12 विधायकों को पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ गाली गलौच और हमला करने का प्रयास करने पर निलंबित कर दिया गया था. उन भाजपा के 12 विधायकों ने सुप्रिम कोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
निलंबित होने के पश्चात भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. अब इन विधायकों ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दखिल की है. राज्य विधान मंडल के पावस सत्र के पहले दिन ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में हंगामा हुआ था.
सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गए थे जिसमें भाजपा के 12 विधायकों पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उन विधायकों में अतुल भातखलकर, राम सातपुते, आशीष शेलार, संजय खुटे, योगेश सागर, कीर्तिकुमार बागडिया, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, अभिमन्यु पवार, पराग अलवणी, नारायण कुचे तथा हरिश पिंपले का समावेश था.

Related Articles

Back to top button