
* बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा से सिंदखेड राजा मार्ग की घटना
बुलढाणा /दि.31– बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा में एक पुलिस जवान का शव उसी की स्विफ्ट कार में बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक जवान का नाम ज्ञानेश्वर म्हस्के है. वह गिरोली खूर्द का रहने वाला था और जालना जिले में हाईवे पुलिस में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. म्हस्के की मृत्यु का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा से सिंदखेड राजा मार्ग के आर. जे. इंटरनेशनल स्कूल के पास वनविभाग की जगह पर खुद की स्विफ्ट कार में ही पुलिस जवान ज्ञानेश्वर म्हस्के का शव बरामद हुआ. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. 35 वर्षीय यह जवान जालना जिले के हाईवे पुलिस में कार्यरत रहने की जानकारी सामने आयी है. उनकी मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ अनर्थ होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. उनकी गला दबाकर हत्या किये जाने का अनुमान दर्शाया जा रहा है. उनका शव उन्हीं के कारण में बरामद हुआ है. क्षेत्र के नागरिकों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पर आ पहुंचा. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.
* परिसर में दहशत का वातावरण
पुलिस कर्मचारी ज्ञानेश्वर म्हस्के की संदेहास्पद मृत्यु हुई है. उनकी कार में ही गला दबाकर हत्या किये जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना के कारण खलबली मच गई है. परिसर में दहशत का वातावरण है. पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रवाना कर दिया है. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.