
अमरावती /दि.8– हाल ही में 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें अंबापेठ स्थित कासट कोचिंग क्लासेस का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. कासट कोचिंग क्लासेस ने अपनी सफलता की 40 वर्षों की परंपरा कायम रखी. यहां कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है. कोचिंग क्लासेस की केयूरी बाफना ने 83 प्रतिशत, रक्षा पांडे ने 81 प्रतिशत तथा इशिका साहू ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है.
कासट कोचिंग क्लासेस में उच्च शिक्षित मार्गदर्शकों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता है. सभी पाठ्यक्रम समाविष्ट करने वाले कासट कोचिंग क्लासेस के प्रिंटेड नोट्स, अलग-अलग टेस्ट सिरिज, सुसज्ज ग्रंथालय के साथ प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है. पिछले 40 सालों से सफलता की परंपरा कासट कोचिंग क्लासेस ने कायम रखी है. यहीं वजह है कि, विद्यार्थी यहां प्रवेश लेना पसंद करते है. 12 वीं की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का कोचिंग क्लासेस के संचालक डॉ. आदित्य दिनेश कासट व पूरे स्टाफ ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.