महर्षि पब्लिक स्कूल का सुयश
12 वीं सीबीएसई परीक्षा में 12 विद्यार्थी मेरिट में

अमरावती / दि. 14– कल सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. जिसमें महर्षि स्कूल के 12 विद्यार्थी मेरिट में उत्तीर्ण हुए. जिसमें सौरांश गोयनका 93.6%, भावेश चौबेय 69.6%, अर्जुन देशमुख 93.4%, राधेय बुब 90.2%, मैथिली किरापुरे 89.6%, भूमि अग्रवाल 89.4%, पलक रावत 89.4%, रिया भेले 87.6%, ओम राजुरकर 86.4%, गौरी खडसे 85.8%, रिशी श्राफ 84.8%, प्रीति सादवानी 81% का समावेश है.
विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास यह महर्षि पब्लिक स्कूल का उद्देश्य है. यहां विद्यार्थियों को सदैव शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है. यह उसी का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने अपना नाम प्राविण्य सूची में दर्ज करवाया. सभी प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शाला, शाला संचालक, शिक्षक व पालकों को दिया. सभी सफल विद्यार्थियों को भविष्य के लिए स्कूल के ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, अध्यक्ष राधादेवी राठी, संचालक प्रशांत राठी, सचिव स्वाति राठी, प्राचार्य डॉ. अबिन राज, प्रणाली देवघरे, दीपक गुल्हाने, पुष्पा मेश्राम, रीना अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी.