अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वस्तिक महेश्वरी मंडल ने बालाजी के दर्शन का लिया लाभ

यादगार रही तिरुपति दर्शन धार्मिक यात्रा

अमरावती/दि.27-स्वस्तिक महेश्वरी मंडल की सखियों ने तिरुपति बालाजी दर्शन धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था. अमरावती से गोविंदा गोविंदा का जयकारा करते हुए 20 फरवरी को यात्रा की शुरुआत हुई. दोपहर 4 बजे से यात्रा की शुरुआत हुई. सर्वप्रथम नागपुर के टेकड़ी गणपति के दर्शन किए. इसी दिन रात को तिरुपति ट्रेन से सफर शुरु हुआ. अगले दिन दोपहर 3 बजे तिरुपति पहुंचे. तिरुपति पहुंचे के बाद पहले दिन कपिलेश्वर स्वामी के दर्शन कर राम मंदिर के दर्शन किए और इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन का लाभ उठाया. धार्मिक यात्रा में गोविंदराज, पद्मावती बड़े बालाजी और वेल्लोर के स्वर्ण मंदिर महालक्ष्मी माता के दर्शन किए. तथा यात्रा के तीसरे दिन तिरुम्मला को निकलते हुए यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. कुछ मंदिरों को भेंट देकर दर्शन का भी लाभ उठाया. भगवान वेंकटेश बालाजी के दर्शन करने स्वस्तिक महेश्वरी मंडल को शाम 6 बजे का समय दिया गया था. दर्शन करने हेतु दोपहर 3 बजे ही कतार में लगे. तीन घंटे बाद बालाजी के दर्शन का लाभ उठाया. बालाजी के दर्शन कर सभी महिलाएं प्रसन्न हुई. यात्रा के चौथे दिन वापसी का दिन रहा. काल हस्ती के दर्शन कर वापसी का सफर शुरु हुआ. इस धार्मिक यात्रा में अध्यक्ष दुर्गा जाजू, सेक्रेटरी पंकिता कासट, सरिता सोनी, माधुरी सोनी, पद्मा कासट, सुनंदा चांडक, सरिता पुरवार, सरिता कासट, जयश्री, इंदिरा सारडा, तारा तापड़िया, शोभा लड्ड़ा, निर्मला डागा, लीला झंवर, अनीता गुप्ता, पूनम राठी, वैशाली पंड्या, सुनीता झंवर, ममता बुब,जसोदा भंसाली, प्रीति राठी श्यामल भट्टड़, शारदा राठी का समावेश रहा. इस यात्रा का सफल बनाने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर सरिता सोनी और प्रीति राठी ने अथक परिश्रम किया. यह धार्मिक यात्रा अध्यक्ष दुर्गा जाजू व सेक्रेटरी पंकिता कासट के देखरेख में सफल रहा. 20 से 25 फरवरी तक का सफर बेहद रोमांचक और सुखद रहा. यात्रा दौरान सखियों ने विविध गेम भी खेले. विजेता को पुरस्कार भी दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button