अमरावतीमहाराष्ट्र
स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में तायक्वांडो और आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर
अमरावती /दि. 10– स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में खेल विभाग प्रमुख नीरज डाफ के मार्गदर्शन में तायक्वांडो और आत्मसुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में तायक्वांडो कोच कौस्तुभ ढाकरे ने छात्रों को तायक्वांडो की विविध क्विक्स, ब्लॉक्स और पंचेस को लेकर प्रशिक्षण दिया. इस समय कृष्णाली रोहणकर, रुद्र कोहले, निभा डाफ, कार्तिक अकर्ते, विनित जोशी और अद्विका आडे ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस समय स्कूल के प्रधानाचार्य एन. संतोषकुमार और खेल विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.