अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा क्षेत्र में लगे होर्डिंगों की रचनात्मक जांच कर अवैध होर्डिंग पर करे कार्रवाई

प्रहार शहर प्रमुख बंटी रामटेके की मांग, मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.15- मुंबई में विगत 13 मई को आयी आंधी तुफान के कारण अवैध होर्डिंग बोर्ड गिरने की वजह से यहां 14 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए है. जिसके चलते राज्य आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के सचिव लहू माली ने राज्य के सभी मनपा आयुक्तों को लेखी आदेश देकर शहर के होर्डिंग के स्ट्रक्चरल ऑडिट करने के फरमान निकाले है. इसी तरह शहर में विज्ञापन वाले अवैध होर्डिंग्स तत्काल निकाल कर संबंधितों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग प्रहार जनशक्ति संगठन के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने मनपा आयुक्त से की है.
आज बुधवार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि मुंबई जैसी घटना 12 अप्रैल की रात को अमरावती के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन) पर महाराज होटल पर लोहे के होर्डिंग आंधी तूफान व अचानक बारिश के कारण गिर गए थे. सौभाग्य से कोई बडी जीवित हानी नहीं हुई. मगर अभी बारिश सामने है. मौसम विभाग ने राज्य में आंधी तूफान व अचानक बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके कारण आंधी-तूफान के बडे लोहे के होर्डिंग गिर कर बडी दुर्घटना हो सकती है. इसमें जीवित हानी होने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता है. इसको देखते हुए अमरावती मनपा क्षेत्र के सभी अवैध लोहे के होर्डिंग तुरंत निकाले इस संबंध में अवैध लोहे के होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग बंटी रामटेके ने की.

Related Articles

Back to top button