महाराष्ट्रयवतमाल

सुबह 9 के पहले शुरू होने वाली चौथी तक की शाला पर करे कार्रवाई

मनसे ने की मांग ः कई शालाएं शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी नियमों का नहीं कर रही पालन

यवतमाल/दि.16– शालेय शिक्षा विभाग की निर्देशों के अनुसार चौथी कक्षा तक सुबह 9 बजे के बाद शालाएं शुरु करने का आदेश निकाला गया है. मगर यवतमाल जिले में अनेक साला इन आदेश का पालन नहीं करते हुए दिखाई पड रही है. ऐसी शालाओं पर कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा शिक्षणाधिकारी से किया गया.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि वासत्विकता देखते हुए जीवनशैली के परिणाम सभी को दिखाई दे रहे है. परिवार के बडे सदस्य सहित छोटे बच्चे देर तक जागते है. जिसके कारण वह सुबह जल्द नहीं उठ पाते. यही परिस्थिती शाला में आती है और जिसके कारण उनकी बुध्दी का योग्य विकास नहीं होता है. जिसके चलते चौथी कक्षा तक की शालाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू करने के आदेश निकाले गए थे. मगर यवतमाल जिले की अनेक शाला में यह आदेश की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत हाल ही में शिक्षणाधिकारी व्दारा सभी शालाओं की जांच शुरू होने की बात भी कही गई थी. मगर उसके उलट सुबह 9 बजे के पहले चौथी कक्षा तक की शाला शुरू करना अभी भी शुरू है तथा एक भी शाला पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. यह बहुत गंभीर विषय माना जा रहा है. निवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि जिले में जितनी भी शालाएं शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. उन पर कार्रवाई की जाए. अन्यथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. इस समय जिलाध्यक्ष देवा शिवरामवार, मनसे विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष अभिजित नानवटकर, शहर अध्यक्ष ऍड. अमित बदनोरे,शहर उपाध्यक्ष हृषीकेश हलदे, साईराम कवडे, सागर झपाटे, प्रथमेश पाटील, हनुमंत दुर्गे व मनसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button