अकोलामहाराष्ट्र

उर्दू स्कूल के मुख्याध्यापक पर करें कार्रवाई

मो. हनिफ ने की शिक्षणाधिकारी से की मांग

* उचित व्यवस्था न होने पर बिगडी थी बेटी की तबीयत
अकोला/दि.10– जिले के मुर्तिजापुर स्थित जिप उर्दू माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के बैठने, हवा आने का आदि का कोई प्रबंध न होने के कारण मुर्तिजापुर निवासी मो. हनिफ की बेटी की तबीयत बिगड जाने से हनिफ ने शिक्षणाधिकारी से स्कूल के मुख्याध्यापक पर कडी कार्रवाई करने की मांग की.
मुर्तिजापुर निवासी मोहम्मद हनिफ ने जिला परीषद के शिक्षण अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बाताया कि नेशनल उर्दू हायस्कुल मुर्तिजापूर ज्ञापन में उनकी बेटी शोएबा तस्निम मोहम्मद हनिफ (14) में पढ़ती है. 1 अक्तूबर की दोपहर 4 बजे उसकी अचानक तबियत खराब हो गई थी. उन्हें इस बात की जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचेे और बेहोशी की हालत में अपनी बेटी को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहा डॉक्टर ने उन्हें बताया की आक्सीजन की कमी की वजह से उनकी बेटी की हालात खराब हुई है. हनीफ ने ज्ञापन में कहा गया है की नेशनल उर्दू हायस्कूल बहुत ही जर्जर हालत में हो गई हैं. यहां छोटे-छोटे कमरे मे क्लासेस चलाई जाती है. 1 कमरे में लगभग 60-70 बच्चे बिठाये जाते है, ना ही क्लास मे पंखा है ओर ना ही हवा आने का कोई माध्यम है. यही कारण है कि स्कूल की अव्यवस्थाओं व यहां पढने वाले छात्रों को मिलने वाली उचित सुविधा न होने से उनकी बेटी की तबियत स्कूल मे बिगड़ी है. इस मामले की शिकायत उन्होंने मुख्याध्यापक से की तो मुख्याध्यापक ने मोहम्मद हनीफ को ही उलटे अश्लील गाली गलोच कर स्कूल के बाहर कर दिया. जिसके कारण मो. हनीफ ने शिक्षणाधिकारी की शरण लेते हुए उनसे मुख्याध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की हैं.

 

Related Articles

Back to top button