मुंबई/ दि.25 – राज्य की अनेक शालाओं ने 1 से कक्षा 9 वीं की 11वीं की परीक्षा की शुरुआत की. जिसमें परीक्षा अप्रैल में ले और परीक्षा परिणाम मई महीने में दिया जाए ऐसा अजब गजब परिपत्रक गुरुवार को शिक्षक मंडल व्दारा जारी किया गया. राज्य की अनेक शालाओं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. ऐसे में शिक्षक मंडल व्दारा अजीबो गरिब परिपत्रक जारी किया है.
जिसको लेकर टिप्पणी की जा रही है. राज्य में 14 जनवरी से शाला शुरु करने के निर्देश जिप प्रशासन व मनपा शालाओं को शिक्षण विभाग व्दारा दिए गए थे. इसके पश्चात राज्य में 1 से 9वीं और 11वीं की परीक्षा अप्रैल महीने के आखिरी तक शुरु रखने की सूचना शिक्षा विभाग व्दारा गुरुवार को जारी की गई.
शिक्षा विभाग के आदेश का हो रहा विरोध
हर साल 1 से 9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च महीने के अंत तक हो जाती है और परीक्षा परिणाम अप्रैल महीने में घोषित किया जाता है. किंतु इस बार शालेय शिक्षा विभाग व्दारा कुछ सूचना दी गई है. जिसमें कहा गया है कि, परीक्षाएं अप्रैल महीने में ले. किंतु अनेक जिलों में शालाओं ने परीक्षा की शुरुआत भी कर दी है. कुछ जगहों पर परीक्षा भी हो चुकी है ऐसे में शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा विभाग व्दारा जारी किए गए निर्देश का विरोध हो रहा है.