महाराष्ट्र

कल से खुलेंगे टॉकीज व नाट्यगृह

ठाकरे सरकार ने अनलॉक की नई गार्डडलाईन जारी की

  • इनडोअर गेम्स् को भी मिली अनुमति

मुंबई/दि.4 – राज्य सरकार ने अनलॉक के संदर्भ में नई नियमावली जारी करते हुए राज्य में सिंगल स्क्रिन थिएटर, मल्टीप्लेक्स व ऑडिटोरियम को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी है. हालांकि इन जगहों पर किसी भी व्यक्ति को अपने साथ किसी भी तरह के खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
साथ ही सभी के लिए कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा राज्य सरकारने बैडमिंटन, टेनीस, स्क्वैश जैसे इनडोअर खेलों सहित इनडोअर शूटींग रेंज शुरू करने को भी अनुमति प्रदान की है. इसके अलावा राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को प्रैक्टीस करने के लिए स्वीमिंग पूल शुरू करने को भी अनुमति दी गई है. साथ ही कंटेनमेंट झोन के बाहर रहनेवाले योग अभ्यास केंद्रों को भी सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई है. बता दें कि, इन तमाम स्थानों पर कोरोना व लॉकडाउन की वजह से पिछले सात-आठ माह से तमाम तरह की गतिविधियां बंद पडी थी..

Related Articles

Back to top button