महाराष्ट्र
सुबह ही खोली गई टॉकीज
सोलापुर /दि.7– शहर में फिल्म देखने के दर्दी अनेक है. दर्शकों ने ‘पुष्पा-2’ फिल्म देखने के लिए पहले दिन रात से ही तैयारी कर ली थी. निर्माता के अनुरोध पर शहर की टॉकीज गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 5 बजे शुरु की गई. दर्शकों ने सुबह 6 बजे फिल्म का पहला शो देखने का आनंद उठाया.
पुष्पा का पहला भाग 2 घंटे 58 मिनट का था. अब दूसरा भाग 3 घंटे 21 मिनट का है. फिल्म लंबी रहने से सुबह 6 बजे शो शुरु किया जा रहा है. सुबह के समय फिल्म देखने का सोलापुर में यह पहला मौका है. शहर के एसटी स्टैंड परिसर की टॉकीज में सुबह 6 बजे तथा पूर्व भाग के सिनेमा गृह में सुबह 7 बजे फिल्म का पहला शो हुआ.